भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान सरकार के अंतरिम बजट पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे आम जन के उत्थान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समस्त गारंटी को अमली जामा पहनाने वाला बजट करार दिया है। बकौल भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक,-‘राज्य की वित्त मंत्री के तौर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने कम समय इतना बेहतर अंतरिम बजट दिया है जिसकी मुक्तकंठ से सराहना की जानी चाहिए। यह बजट राजस्थान का इतिहास रचेगा। इससे आम जन का विकास सुनिश्चित होगा। बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। इससे उन्हें सहुलियत मिलेंगी। युवाओं को रोजगार व शिक्षा को लेकर सुविधाएं मिलेंगी।’
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने कहा-‘महिलाओं के लिए भी बजट में बहुत कुछ है। बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। लगता है, वित्त मंत्री के तौर पर दिया कुमारी जी ने कमाल का बजट पेश किया है। इसके लिए उनका आभार।’