वार्ड 12 में बोलेे एडीएम उम्मेदीलाल मीणा-परिवारों को बर्बाद कर रहा है नशा

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 में जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में चल रहे मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर व नगरपरिषद के प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा थे। अध्यक्षता की शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, डीसीसी महासचिव मनोज बड़सीवाल, सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल ने शिरकत की। कार्यक्रम में पार्षद तरुण विजय ने भी शिरकत की।
एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने कहाकि नशा न सिर्फ व्यक्ति, परिवार व समाज बल्कि देश को भी कमजोर कर रहा है। हमारा संविधान हमें श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। श्रेष्ठ नागरिक न सिर्फ स्वयं के व्यक्तित्व का निर्माण कर परिवार व समाज के लिए अनुकरणीय होते हैं बल्कि देश को उन पर गर्व होता है। हम सबको चाहिए कि नशे के दुष्परिणामों से सीखकर खुद, पारिवारिक सदस्यों व समाज को इससे मुक्त रखने का प्र्रयास करें। एडीएम ने कहाकि कई बार कुसंगति में पड़कर लोग नशे के दलदल में फंस जाते हैं और उन्हें लगता है कि अब बाहर निकलना संभव नहीं। लेकिन ऐसा नहीं है। दृढ़ इच्छा शक्ति व प्रयासों से नशे से मुक्त होना संभव है।


नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव ने कहाकि कलक्टर के निर्देशन में मानस अभियान का संचालन हो रहा है। इसमें जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस समस्या की गंभीरता को समझें और नशा मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान दें।
शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने कहाकि अशिक्षा से बड़ा अभिशाप कुछ भी नहीं। अज्ञानता की वजह से लोग नशे के दलदल में फंस जाते हैं और अधिकांश लोग इससे बाहर नहीं निकल पाते। इसलिए अच्छे लोगों के साथ संगत जरूरी है। उन्होंने कहाकि भट्टा कॉलोनी में जब 54 साल पहले स्कूल खोला तो यहां का माहौल अलग था। पांच दशक का अनुभव है कि शिक्षा की वजह से आज इतना बड़ा बदलाव हुआ है।
पार्षद तरुण विजय ने कहाकि वार्ड में नशा मुक्ति को लेकर खूब कार्यक्रम हुए हैं। बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया गया है। इससे बाकी लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी। जब समाज में अनैतिक लोगों की चर्चा अधिक होती है तो इससेे बुराई को और प्रश्रय मिलता है इसलिए जरूरी है कि अच्छे लोगों की ज्यादा चर्चा हो और समाज उनका आदर करे, सम्मान दे ताकि बाकी को भी प्रेरणा मिलेगी। तरुण विजय ने कलक्टर कानाराम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहाकि मानस अभियान में सबको बढ़ चढ़कर भाग लेने की जरूरत है।
बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान ने मानस अभियान को बेहतर बताते हुए कहाकि इससे युवाओं में नशे के खिलाफ माहौल विकसित हुआ है। नई पीढ़ी को नशे से मुक्त रखने में यह अभियान कारगर साबित होगा।
कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने कहाकि पार्षद तरुण विजय के प्रयासों से वार्ड नंबर 12 में माहौल बदला है। तरुण विजय के पिता भगवानदास गुप्ता को शिक्षा संत कहा जाता है क्योंकि इन्होंने पांच दशक पहले इस कच्ची बस्ती में स्कूल खोलकर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। शिक्षा को लेकर ऐसा समर्पित व्यक्ति कम ही दिखाई दे।
पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने भी नशे के खिलाफ कलक्टर के प्र्रयासों की सराहना की और एडीएम उम्मेदीलाल मीणा की कार्यशैली को मुक्तकंठ से सराहा। उन्होंने कहाकि शहर में सकारात्मक माहौल विकसित कर हम नशे की बुराई को खत्म कर सकते हैं। सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल ने कहाकि तरुण विजय बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक हैं। इनकी व्यवहारकुशलता से हर किसी को सीखने का अवसर मिलता है। अपने वार्ड ही नहीं बल्कि हनुमानगढ़ जिले में इनकी अलग ही छवि है। इस तरह के कार्यक्रमों से अच्छाई को पनपने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में करीब 50 लोगों को सम्मानित किया गया।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *