राज तिवाड़ी ने बताई आदर्श शिक्षक सोहनलाल भांभू की विशेषताएं, जानिए… क्या ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
राजकीय सेवा में लम्बे समय से सेवारत शिक्षक सोहनलाल भाम्भू के शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर चाणक्य क्लासेज व उनके विद्यार्थियों द्वारा चाणक्य क्लासेज पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। चाणक्य क्लासेज के निदेशक राज तिवाड़ी व व्यवस्थापक कोमल तिवाड़ी के नेतृत्व में समस्त गुरूजनों व विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक सोहनलाल भाम्भू का पुष्पवर्षा कर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। चाणक्य क्लासेज के निदेशक राज तिवाड़ी ने कहा कि सोहनलाल भाम्भू सर का चाणक्य एकेडमी से संबंध पिछले 16 सालों से है। उन्होने कहा कि अतिशयोक्ति नही होगी। अगर यह कहा जाए कि हिन्दी विषय में भाम्भू सर का कही कोई मुकाबला नही है। इनके पढ़ाने और मार्गदर्शन करते हुए गलतियों को सरलता से हल करवाना, इनकी विशेषता है।
शिक्षक सोहनलाल भाम्भू ने कहा कि राज्य स्तर पर सम्मानित होने की इतनी खुशी नही जितनी उनके विद्यार्थियों द्वारा उनका किये गये सम्मान की है। उन्होने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य पाना असंभव नही बल्कि मुश्किल जरूर हो सकता है। उन्होने कहा कि मुश्किल का हल करने से मिली सफलता उम्र भर साथ देती है, जब कि शॉर्टकट से पाई गई सफलता कुछ लम्हो की होती है। इसलिये विद्यार्थी बदलते युग के साथ शॉटकर्ट का रास्ता छोड़कर मेहनत और लग्न पर ध्यान दे। इस मौके पर संस्था निदेशक राज तिवाड़ी, व्यवस्थापक कोमल तिवाड़ी, अजय स्वामी, हरजीत सिंह, जगदीश परिहार, संदीप चौधरी, संदीप बिश्नोई, कपिल सोनी, विनोद कश्यप, विनोद सांखला, विकास प्रजापत, इरफान खान, दीपक स्वामी, श्रवण सिंह, कर्मपाल, संगीता, रमेश कुमार, प्रवीण, सुनील, नरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से सोहनलाल भाम्भू का स्मुति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *