सूचना भवन में साहित्यिक आयोजन, क्या बोले वक्ता ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
राजस्थान साहित्य परिषद् हनुमानगढ़ की ओर से हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सूचना भवन सभागार में सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें ऊर्जावान शिक्षक व साहित्यकार वीरेन्द्र छापोला ‘वीर’ को परिषद् की ओर से ‘महाप्रयाग सम्मान’ से नवाज़ा गया। सम्मान स्वरूप साहित्यिक पुस्तकों का सैट, श्रीफल, अंग वस्त्र और परिषद् का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के बाद काव्य गोष्ठी में अनेक कवियों एवं शायरों ने शिरकत की। जिनमें एपीआरओ राजपाल, मनोज देपावत, सुरेन्द्र सत्यम, मोहन लाल वर्मा, पत्रकार व शायर अदरीस खान, पत्रकार मनोज पुरोहित, देव बाबू, जय सूर्या, विनोद यादव, डॉ प्रेम भटनेरी, विरेन्द्र छापोला ‘वीर’, नरेश मेहन आदि ने रचनाएं पढ़ीं। समारोह के अंत में सभी संभागियों को स्मृति चिन्ह के रूप में साहित्यिक पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट की गई।


समारोह के मुख्य अतिथि विरेन्द्र छापोला ‘वीर’, अध्यक्षता वरिष्ठ कवि नरेश मेहन तथा विशिष्ट अतिथि पीआरओ सुरेंद्र सामरिया एवं डॉ प्रेम भटनेरी थे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सामरिया ने कहाकि सूचना भवन में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि समाज में साहित्य को लेकर स्वस्थ वातावरण तैयार हो सके। सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ बाल साहित्यकार एवं परिषद् अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा ने सभी संभागियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *