









भटनेर पोस्ट साहित्य डेस्क.
हनुमानगढ़ की युवा कवयित्री मानसी शर्मा को साहित्य के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल हुई है। ज्ञान भारती संस्थान, कोटा की बैठक में सचिव सुरेंद्र शर्मा, पुरस्कार सचिव जितेन्द्र निर्माेही, अध्यक्ष वीणा शर्मा एवं संयोजक नहुष व्यास की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस वर्ष का कमला कमलेश राजस्थानी राष्ट्रीय भाषा पुरस्कार-2024 युवा कवयित्री एवं बाल साहित्यकार मानसी शर्मा, हनुमानगढ़ को इनकी राजस्थानी काव्य कृति ‘प्रेम, प्यार अर प्रीत’ के लिए दिये जाने की घोषणा की गई है। पुरस्कार सचिव एवं वरिष्ठ साहित्यकार जितेन्द्र निर्माेही ने बताया कि इस वर्ष का पुरस्कार एवं सम्मान समारोह इंद्रा मार्केट स्थित ज्ञान भारती स्कूल, कोटा की नई बिल्डिंग में 24 नवम्बर 2024 को प्रातरू 11 बजे आयोजित जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भाऊराव देवरस सेवा संस्थान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश से पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान- 2023 तथा राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की ओर से महाविद्यालय स्तर का द्वितीय पुरस्कार- 2023 दिया गया था। इसके अलावा मानसी शर्मा को राष्ट्रीय कवि चौपाल और राजस्थानी भाषा पोषण मंच, बीकानेर की ओर से साहित्य की उपलब्धियों के लिए तथा समग्र सेवा संस्थान, सिरसा, हरियाणा की ओर से वरिष्ठ रंगकर्मी गौतम सौगात की स्मृति में ‘साहित्य व कला गौरव सारस्वत सम्मान’ से सम्मानित किया गया था। उल्लेखनीय है कि मानसी शर्मा सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा की सुपुत्री हैं।





