भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में गरबा फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयोजक सुमीना यादव ने बताया कि कार्यक्रम में गरबा नृत्य, डांडिया, पारंपरिक वेशभूषा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा उर्वशी को मिस गरबा, बीसीए तृतीय सेमेस्टर की यासमीन को मिस एलिगेंस तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की याशिका एवं बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा डोली संयुक्त रूप से ग्रेसफुल डांसर चुनी गयीं। महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी एवं उप-प्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक आचार्य सुखवीर कौर, आरती शर्मा, मंजू साहू, स्नेहा महायच, रुचि कौशिक, मोनिका गर्ग, खुशी देवर्थ आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।