भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद के सभापति सुमित रणवां, भाजपा नगरमण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल व सागर गुर्जर ने खुंजा स्थित पीएचसी का निरीक्षण किया। सभापति ने मरीजों को पीने के पानी की समस्या देखी और स्वयं के खर्च से वाटर पयोरिफाई देने की व्यवस्था की। इसके अलावा जनता क्लीनिक का निरीक्षण किया। डॉक्टर की गैरमौजूदगी पर सभापति ने तत्काल सीएमएचओ को फोन किया। जनता क्लीनिक में गर्मी को देखते हुए एसी की डिमांड की गई, सभापति सुमित रणवां ने तुरन्त प्रभाव से अपने निजी खर्च से जनता क्लीनिक में एसी देने की धोषणा की व आश्वस्त किया कि आगामी दो दिवस के भीतर जनता क्लिनिक में एसी लगा दिया जाएगा।