बेबी हैप्पी कॉलेज में कांस्टेबल पदोन्नति परीक्षा, क्या बोले एसपी विकास सांगवान ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में पुलिस पदोन्नति परीक्षा हुई। परीक्षा केन्द्र का एसपी विकास सांगवान, डीएसपी एससी-एसटी रणवीर साई, साईवर सैल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि वर्ष 2019- 20 की कॉस्टेबल से हैड़ कॉन्स्टेबल की पदोन्नति परीक्षा जंक्शन के बैबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में समपन्न हुई। उक्त परीक्षा में कुल 78 अभ्यर्थी थे जिसमें से 9 अनुपस्थित रहे। सुरक्षा के दृष्टि के तहत पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी करवाई गई। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पदोन्नति पदों से तीन गुणा अभ्यर्थी परीक्षा में बैठते है। परीक्षा बीकानेर रेज के अन्तर्गत हुई है। परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं बीकानेर भेजी जा रही हैं और शुक्रवार यानी 24 मई को इनका मूल्यांकन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *