भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ में मोतियाबिंद की समस्या बढती जा रही है। जी हां। अपेक्स क्लब हनुमानगढ़ की ओर से लगाए निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर में इस बात का खुलासा हुआ। दरअसल, अपेक्स भवन में आयोजित कैम्प में 50 लोग जांच करवाने के लिए पहुंचे जिनमें से 20 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित नजर आए। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि त्रेहण ने अपनी टीम के साथ सेवाएं दीं। खास बात है कि 10 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया और इनमें से 5 का ऑपरेशन भी कर दिया और बाकी 5 के ऑपरेशन रविवार को होंगे। ऑपरेशन का खर्च अपेक्स क्लब हनुमानगढ़ करेगा। अपेक्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ के लोगों को सेहत के लिए फिक्रमंद होने की जरूरत है। अपेक्स क्लब इसमें मददगार साबित हो रहा है। अगले सप्ताह फिर नेत्र रोग जांच शिविर लगाया जाएगा।
अपेक्स क्लब अध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि मोतियाबिंद की शिकायत वाले मरीजों को हाईब्लड व शुगर की भी शिकायत थी। चूंकि नेत्र जांच के दौरान बीपी और शुगर की भी जांच करवाई गई जिसमें से काफी लोग बीपी व शुगर से पीड़ित दिखे। शिविर मे व्यापारी नेता बालकिशन गोल्याण, इंद्र पाहवा, अपेक्स क्लब के कोषाध्यक्ष विपिन गगनेजा, ,बाल किशन खदरिया, गुरुदेव सिंह, प्रभु दयाल, बिंर्द सिंह, गोरीशंकर शर्मा व अजय सुखीजा आदि ने भी सेवाएं दीं।
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि त्रेहण बताते हैं कि देश में अंधता का बड़ा कारण मोतियाबिंद है। हालांकि इसका समय पर आसान उपचार है लेकिन लोगों में जागरूकता नहीं होने से दिक्कतें आ रही हैं। समय-समय पर आंखों की जांच जरूरी है, तभी अंधता जैसी बीमारी से बचना संभव है। डॉ. रवि त्रेहण ने बताया कि उम्र का बढ़ना, डायबिटीज,अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन, सूर्य के प्रकाश का अत्यधिक एक्सपोजर, उच्च रक्तदाब, मोटापा, आंखों में चोट लगना या सूजन व धूम्रपान आदि मोतियाबिंद के प्रमुख कारण माने जाते हैं। इन बुराइयों से दूर रहने की जरूरत है।