लोकसभा चुनाव की तैयारी, सीमाओं पर सख्ती के निर्देश, जानिए…क्यों ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
लोकसभा व विधानसभा चुनावों में की गई जब्ती के आधार पर लोकसभा चुनाव 2024 में संवेदनशील श्रीगंगानगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जिले की विधानसभा संगरिया, हनुमानगढ एवं पीलीबंगा को शामिल किया गया है। कलक्टर कानाराम ने पुलिस, आबकारी व आयकर विभाग को सीमा क्षेत्रों में चाक चौबंद रहने को कहा। इसी सिलसिले में विभिन्न प्रवर्तन एजेन्सियों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा उपरांत व्यय संवेदनशील क्षेत्रों, व्यय संवेदनशील पॉकेट्स निर्धारित करने के लिए कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को उच्च प्राथमिकता वाले चार पॉकेट का निर्धारण कर सूचना भेजने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मालारामपुरा, ढाबा, तलवाड़ा, सुरेशिया, अमरपुरा थेड़ी इत्यादि पॉकेट्स पर चर्चा हुई। बैठक में जिला कलेक्टर सहित एसपी डॉ. राजीव पचार, एएसपी नीलम चौधरी, डीटीओ संजीव चौधरी, आयकर अधिकारी रामकृष्ण जाखड़, लेखाधिकारी नीतू अरोड़ा, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *