



भटनेर पोस्ट हैल्थ डेस्क.
रिलाएबल लैब हनुमानगढ़ ने अपनी पहली वर्षगांठ पर नागरिकों बड़ी सौगात दी है। संचालक आशीष गुप्ता के मुताबिक, नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निःशुल्क शुगर और कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर का आयोजन जा रहा है। दो मार्च से शुरू यह शिविर नौ मार्च तक लगाया गया। इसमें नागरिकों को मुफ्त जांच की सुविधा दी गई। इसके अलावा अन्य जांचों पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई।

लैब संचालक आशीष गुप्ता बताते हैं कि विशेष शिविरों में करीब 500 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई जबकि 50 प्रतिशत छूट का लाभ अब तक 275 मरीजों ने उठाया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कई लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाने और समय रहते उचित कदम उठाने में सहायता मिली है।
शिविर के दौरान लैब विशेषज्ञों ने मधुमेह (डायबिटीज़) और कोलेस्ट्रॉल के प्रभाव, कारण और रोकथाम के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अनियमित दिनचर्या, असंतुलित आहार और तनाव के कारण शुगर और कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ रही है, जिससे हृदय रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है। लाभार्थियों ने रिलाएबल लैब की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे आमजन को अपनी सेहत की देखभाल करने की प्रेरणा मिलेगी। लैब संचालक आशीष गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सजग हो सकें। उल्लेखनीय है कि आशीष गुप्ता नेशनल लैब के संचालक दिनेश गुप्ता के पुत्र हैं। आशीष अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए लैब संचालन कार्य को आगे ले जाने की तैयारी में हैं।



