हनुमानगढ़ से शुरू होने वाली हैं ये चार रेलगाड़ियां, जानिए… कब ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जंक्शन में वाशिंग लाइन तैयार होने के साथ ही क्षेत्र को चार नई रेलगाड़ियों की सौगात मिलने वाली है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, चार रेलगाड़ियों के संचालन को लेकर अंतिम फैसला हो चुका है। जल्द ही तारीख निर्धारित कर रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। खास बात है कि ‘भटनेर पोस्ट चैनल’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री इश्फाक खान ने दो माह पूर्व इसको लेकर संकेत दे दिए थे। उसी के अनुरूप चार रेलगाड़ियों के संचालन को लेकर निर्णय हुआ है। चारों रेलगाड़ियां बीकानेर से संचालित हो रही थीं। उन्हें हनुमानगढ़ से एक्सटेंशन मिली है। यानी अब ये रेलगाड़ियां बीकानेर से रवाना न हो कर हनुमानगढ़ से प्रस्थान करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, रेल संख्या 12259 यानी बीकानेर से सियालदह, रेल संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, रेल संख्या 15634 बीकानेर-गोहाटी एक्सप्रेस तथा रेल संख्या 12490 बीकानेर से दादर जाने वाली रेलगाड़ियां अब हनुमानगढ़ से प्रस्थान करेंगी। इस तरह हनुमानगढ़ से पटना, जगन्नाथपुरी, मुंबई व गोहाटी आदि क्षेत्रों में जाने के लिए रेलगाड़ियां उपलब्ध हो सकेंगी। इन रेलगाड़ियों के हनुमानगढ़ से प्रस्थान करने को लेकर टाइम टेबल तैयार कर लिया गया है। जल्दी ही तारीख तय कर रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो सकेगा।
रेलवे उच्च पदस्थ सूत्र ‘भटनेर पोस्ट’ को बताते हैं कि हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन व सिक लाइन फिट है। यहां पर तीन प्लेटफॉर्म हैं जबकि इस वक्त कुल 23 जोड़ी रेलगाड़ियों का संचालन हो रहा है। इसलिए कुछ और प्लेटफॉर्म की जरूरत है। इस पर निर्णय किया जा रहा है। यानी हनुमानगढ़ जंक्शन में कुछ और प्लेटफॉर्म की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके अलावा बीकानेर-अमृतसर रेलगाड़ी को भी हनुमानगढ़ से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, गाड़ियों के विस्तार होने पर हनुमानगढ़ जंक्शन यार्ड में रेक स्टेबल के लिए अतिरिक्त स्टेबलिंग लाइन की जरूरत महसूस की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *