हनुमानगढ़, भादरा व रावतसर में पालिका उप चुनाव, जानिए… क्या है कार्यक्रम

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही निकाय उप चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इसके तहत हनुमानगढ़ जिले में हनुमानगढ़ शहर, रावतसर और भादरा नगरपालिका क्षेत्र में चुनाव प्रस्तावित हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, हनुमानगढ़ नगपरिषद में वार्ड नंबर एक, भादरा में वार्ड नंबर 32 और रावतसर में वार्ड नंबर 28 में पार्षद के लिए चुनाव होंगे जबकि भादरा में पालिकाध्यक्ष व हनुमानगढ़ नगपरिषद में सभापति और उप सभापति का चुनाव होगा। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, संचिता बिश्नोई को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। संचिता बिश्नोई ने कार्यक्रमों की घोषणा की है। इसके तहत 16 जून से अधिसूचना जारी होगी यानी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके तहत 18 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 19 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 जून को दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापसी संभव होगी। 22 जून को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 30 जून को मतदान और 1 जुलाई को मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, अध्यक्ष व सभापति पद के लिए 2 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। 3 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 4 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 5 को अपरान्ह 3 बजे नाम वापसी संभव होगी और तत्काल बाद चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 8 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान और उसके बाद मतों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसी तरह उप सभापति पद के लिए 9 जुलाई को चुनाव होंगे। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, 9 जुलाई को सुबह 10 बजे बैठक होगी, 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल हांेगे, 11.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी, दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी होगी और आवश्यकता पड़ने पर दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक मतदान व तत्काल बाद मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *