भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर द ईग्ल फाउण्डेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य से निःशुल्क पौधों का लंगर अभियान की शुरूवात की गई। उदघाटन कलक्टर कानाराम, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र सामरिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने राहगीरों को पौधों का वितरण कर व उन्हें इसकी सार संभाल करने के लिये जागरूक किया। कलक्टर कानाराम ने फाउंडेशन द्वारा चलाई अभियान की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं में पौधारोपण के प्रति चेतना आना मतलब उज्जवल भविष्य की शुरुआत होने के समान है। उन्होंने कहा कि शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इन युवाओं से प्रेरणा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य करना चाहिए।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सामरिया ने कहा कि भोजन का लंगर तो सभी लगते हैं परंतु पौधों का लंगर लगाना अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस तपती गर्मी में मानव जीवन के लिए जीतना जरूरी पानी है उतने ही जरूरी पौधे हैं, इसलिए युवाओं को पौधारोपण के प्रति जागरूक होकर पौधों को लगाने के साथ-साथ उसकी कर संभाल भी करनी होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष गर्मी के मौसम में पौधारोपण अभियान चलाया जाता है परंतु इस बार सभी सदस्यों की सहमति से पौधों का लंगर लगाने की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस लंगर के तहत आगामी 10 दिन तक हर गली मोहल्ले में एवं राहगीरों को 5 हजार से अधिक पौधों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधों के वितरण के साथ-साथ उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की आवश्यकता एवं पौधों की सार संभाल के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर प्रशांत सोनी, दर्शित मोदी, एडवोकेट यादविंदर सिंह सैखों, वाजिद ख़ान , अर्जुन शाक्य, लक्ष्मण राजपुरोहित, भरत गुप्ता, विकी, युवराज यूवी, अली शेर मौजूद थे।