कॉन्सेप्ट क्लासेज ने मनाया विजयोत्सव, जानिए… कैसे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में युवाओं का मेला था। सैकड़ों युवाओं के चेहरे पर विजयी मुस्कान का भाव था। दरअसल, कॉन्सेप्ट क्लासेज हनुमानगढ़ का प्रतिभा सम्मान समारोह था जिसे विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। अतिथियों ने कॉन्सेप्ट क्लासेज के सफर को अद्वितीय बताते हुए कहाकि कॉन्सेप्ट कॉलेज की वजह से हनुमानगढ़ कोचिंग हब बनने जा रहा है। मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, बैबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के निदेशक तरूण विजय, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश बाजिया, भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल, संरक्षक आशीष विजय, रेयान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित, सर्जन डॉ. आदित्य चावला, कर अधिकारी रवि दाधीच, बैबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, वरिष्ठ व्यापारी मोहित बलाडिया, नेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक अजय गर्ग, लॉयन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष भारतेन्दू सैनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉन्सेप्ट मैनेजिंग डायरेक्टर भुपेन्द्र मिड्ढ़ा ने की।


कार्यक्रम का आगाज विद्यार्थियों ने गणेश वंदना के साथ किया। कॉन्सेप्ट के विद्यार्थियों ने हिन्दी, पंजाबी, राजस्थानी व हरियाणवी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर खुब तालियां बटोरी। स्टूडेंट्स ने पंजाब का लोकगीत भंगड़ा व गीतों पर प्रस्तुति दी।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देते हुए कभी भी जीवन में शॉर्टकट का उपयोग न करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि शॉटकर्ट जरूर आपको मंजिल तक जल्दी पहंुचाएगा, परन्तु सफर से मिलने वाले अनुभवों को आप गंवा बैठेंगे। जीवन से मिलने वाले अनुभव सफलता का मार्ग प्रशस्त करते है। उन्होने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि एकाग्रचित्त व दृढ़ निश्चय से बढ़ाया एक कदम भी सफलता प्राप्त करने के लिए काफी है। कार्यक्रम में अतिथियों ने आईआईटी नीट में चयनित विद्यार्थियों व कक्षा 10 व 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हनुमानगढ़ जिले के प्रतिभावान 300 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे विद्यार्थी कॉन्सेप्ट से पढ़ रहे है और जहां जिले में मात्र एक या दो विद्यार्थी नीट व आईआईटी में चयनित हो रहे थे वहीं अब प्रत्येक वर्ष 15 से 20 विद्यार्थी नीट व आईआईटी में चयनित होकर जिले को गौरवान्वित करने का काम कर रहे है। उन्होने कहा कि कॉन्सेप्ट केवल विद्यार्थियों ही नही बल्कि पूरे जिले में मिसाल कायम कर चुका है, जहां लोग सीकर कोटा की और भागते थे, वहीं अब कॉन्सेप्ट के कारण हनुमानगढ़ जिला एज्युकेशन हब बन चुका है। उन्होने कॉन्सेप्ट के प्रबंधकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसी तरह श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर जिले के विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने यूवी डॉस के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करने वाली प्रस्तुति दी, जिसे अतिथियों ने खुब सराहा। कार्यक्रम के अंत में कॉन्सेप्ट के मैनेजनिंग हैड़ सतनाम सिंह खोसा, सैन्टर हैड़ ललित भटेजा, अकेडमिक हैड़ श्रवण यादव सहित समस्त स्टॉफ के सदस्यों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *