भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
भाजपा नेता अमित रामप्रताप सहू ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से प्रदेश मुख्यालय पर मुलाक़ात की और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। भाजपा नेता अमित रामप्रताप सहू ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का अनुभव, ऊर्जा एवं अभिव्यक्ति कौशल निश्चित रूप से राजस्थान प्रदेश में संगठन को सुदृढ़ता प्रदान करेगा। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के मूल मंत्र के साथ राजस्थान में सफ़लता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
भाजपा नेता अमित रामप्रताप सहू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अगुवाई में भाजपा राजस्थान नई ऊंचाई स्थापित करेगी, ऐसा प्रत्येक कार्यकर्ता को विश्वास है। समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को आशा हैं कि उनका नेतृत्व पार्टी और प्रदेश दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।