


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले में बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी को देखते हुए भाजपा नेता अमित रामप्रताप सहू ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मुलाकात कर विद्युत उपकरणों की उपलब्धता तथा खराब मीटर टेस्टिंग लैब के स्थान पर डिजिटल मीटर टेस्टिंग बैंच उपलब्ध करवाने का आग्रह किया हैं। ऊर्जा मंत्री को सौंपे पत्र में भाजपा नेता अमित सहू ने बताया कि हनुमानगढ़ विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों में ढ़ाणियों के लिए विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए उपकरणों की भारी कमी हैं। सहायक भण्डार, जोधपुर डिस्कॉम हनुमानगढ़ के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की ढ़ाणियों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए ऊर्जा मंत्री से सिंगल फेज कनेक्शनों के लिए 5 केवीए ट्रंासफार्मर, 16 व 25 केवीए ट्रंासफार्मर और सिंगल फेज एबीसी केबल उपलब्ध करवाने का आग्रह किया हैं, ताकि ढ़ाणियों में विद्युत आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि सहायक भण्डार जोधपुर डिस्कॉम में उपकरणों की भारी कमी हैं। गर्मी के इस भीषण मौसम में आए दिन उपकरण खराब हो रहे हैं तथा उपकरणों की कमी के कारण विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में विभाग को कठिनाई हो रही हैं। भाजपा नेता अमित रामप्रताप सहू ने ऊर्जा मंत्री से सामान्य कृषि कनेक्शन के लिए और जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए 16 केवीए, 25 केवीए, 40 केवीए, 63 केवीए और 100 केवीए के थ्री फेस ट्रंासफार्मर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया हैं। इसके अलावा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जली हुई केबल को बदलने के लिए सिंगल फेज तथा थ्री फेज ए.बी.सी. केबल भी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया हैं। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ में पुरानी मीटर टेस्टिंग बैंच खराब हो चुकी हैं तथा सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच हेतु दूसरे जिले श्रीगंगानगर की लैब में भेजा जा रहा हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। अमित सहू ने ऊर्जा मंत्री से विद्युत उपभोक्ताओं को राहत दिलाते हुए शीघ्र ही हनुमानगढ़ में डिजिटल बैंच मीटर टेस्टिंग उपलब्ध करवाने का आग्रह किया हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध हैं तथा मांगों पर अतिशीघ्र कार्रवाई कर उपकरणों की आपूर्ति करवाई जाएगी।


