भद्रकाली मेले में उमड़ रही आस्था की भीड़, 51 कन्याओं का पूजन कर भंडारा लगाया

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
जहां तक नजर जाए, दिखती है भक्ति की महफिल। भक्तों के जयकारों से गूंजता वातावरण और श्रद्धा से भरे आस्थावान लोगों की उमड़ी अपार भीड़। यह नजारा था हनुमानगढ़ टाउन के निकटवर्ती गांव अमरपुरा थेड़ी के प्रसिद्ध मां भद्रकाली मेले का। श्रद्धालुओं की यह आस्था उन्हें दूर-दराज से खींच लाई थी, जहां उन्होंने माता रानी की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। हनुमानगढ़ सहित राजस्थान और पड़ोसी राज्यों के विभिन्न शहरों और गांवों से हजारों श्रद्धालु भद्रकाली मेले में पहुंचे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। माता के दरबार में हर ओर श्रद्धा और विश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिला। भक्तों ने भजन-कीर्तन और माता के जयकारों के साथ मां के दर्शन किए और माथा टेककर मनोकामनाएं मांगीं। मंदिर प्रांगण में महिलाएं मां का श्रृंगार चढ़ाकर पूजा-अर्चना में लीन रहीं।


कन्याओं का पूजन और विशाल भंडारा
हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 51 कन्याओं का विधिवत पूजन कर भंडारे की शुरुआत की गई। समिति की ओर से प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जहां श्रद्धालु प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व एक्सईएन व सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष बंसल, हेमंत गोयल, नरेश गर्ग, दलीप भाटी, राजेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने सपरिवार कन्याओं का पूजन कर प्रसाद का भोग लगाया।
सेवा समिति की व्यवस्थाएं और सुविधाएं
हनुमानगढ़ सेवा समिति श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है। मेले में सेवा समिति द्वारा खोया-पाया केंद्र, नियंत्रण कक्ष, निरूशुल्क चिकित्सा सेवा, पेयजल सेवा और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि भक्त बिना किसी असुविधा के श्रद्धा-भाव से मेले का आनंद उठा सकें।


रामनवमी पर होगा मेले का भव्य समापन
भारत क्लब के सचिव सुनील धूड़िया और नितिन बंसल ने बताया कि भद्रकाली मेले का समापन 6 अप्रैल, रविवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर किया जाएगा। इस दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। भक्तों के उत्साह और उमंग को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। रामनवमी के दिन भजन-कीर्तन, महाप्रसाद और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। काबिलेगौर है, इस आयोजन में हनुमानगढ़ सेवा समिति के रामकुमार मंगवाना, अनिल जिन्दल, सुनील धूडिय़ा, अजय शर्मा, नवीन मिड्ढा, डॉ. मोहनलाल शर्मा, डॉ. संतोख सिंह, गणेश बागड़ी, विनोद सुथार, नितिन बंसल, चंचल पारीक, रंजन सैन, महेश सिंधी, रमेश काठपाल, मणिशंकर जलंधरा, योगेश, देवीलाल, राजीव पाहवा, मोहित जिंदल, विकास कश्यप सहित कई श्रद्धालु एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *