बेबी हैप्पी कॉलेज में स्टूडेंट्स से मुखातिब हुए विधायक गणेशराज बंसल, कह दी ये बात, जानिए… क्या ?

एजुकेशन डेस्क. भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में पीजी के बाद बीएससी व बीसीए की परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी टॉपर्स का अभिनंदन किया गया। कॉलेज में शुक्रवार को हुए अभिनंदन समारोह में विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, बेबी हैप्पी एजुकेश ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी आदि ने यूनिवर्सिटी टॉपर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की पहचान उत्कृष्ट परिणामों से है। हर साल कॉलेज के दर्जनों स्टूडेंटस महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान हासिल करते हैं, यह छोटी बात नहीं। इससे साबित होता है कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में पढ़ाई का बेहतर माहौल है। यहां का स्टाफ अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करता है और विद्यार्थी भी कड़ी मेहनत पर भरोसा करते हैं। विधायक गणेशराज बंसल ने मेरिट लिस्ट में आए विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यूथ से मुखातिब होकर कहाकि कुछ बनना है तो सपना देखो लेकिन बंद आंखों से नहीं बल्कि खुली आंखों से। फिर उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करो। परिणाम आपके पक्ष में जाएगा। एमएलए गणेशराज बंसल की इस पर विद्यार्थियों के खूब तालियां बजाईं।


नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने कहाकि एक समय था जब हनुमानगढ़ में एकमात्र कॉलेज की सुविधा थी लेकिन आज स्थिति बदल गई है। खूब प्राइवेट व सरकारी कॉलेज हैं। ऐसे में बेहतर रिजल्ट से ही अच्छे संस्थानों की पहचान होगी। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज अगर सबसे अलग है तो न सिर्फ दक्ष प्रबंधन बल्कि मेधावी विद्यार्थियों की वजह से। तरुण विजय और आशीष विजय ने जिस तरह इस संस्थान को दिशा दी है, यह सराहनीय है। उन्होंने कॉलेज के उत्तरोतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।


बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि इस बार पीजी साइंस में दर्जनों विद्यार्थियों ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया। यह हमारे लिए संतोष की बात है। अब बीएससी और बीसीए का परिणाम आया जो बेहद सुखद है। कॉलेज में पढ़ाई का माहौल बेहतर रहे, इसके लिए प्रबंधन हमेशा प्रयास करता है। नतीजतन, हर साल परिणाम न सिर्फ संतोषजनक बल्कि गर्व करने लायक होते हैं।


बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आशीष विजय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहाकि विधायक व सभापति धुन के धनी हैं। छात्र जीवन के लिए यह मूल मंत्र है। अगर विद्यार्थी ठान ले कि उसे बेहतर परिणाम लाना है और वह एकाग्रता के साथ प्रया करे तो उसे यूनिवर्सिटी टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता। कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों को बेहतर माहौल दे सकता है, पढाई तो उन्हें खुद करनी होगी। कॉलेज के वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी व प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहाकि श्रेष्ठ परिणामों की परिपाटी यूं ही बनी रहे, इसके लिए प्रबंधन प्रयास करता रहेगा।
इन 30 टॉपर्स का अभिनंदन
कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बीएससी में 15 और बीसीए के 15 यानी 30 स्टूडेंट्स ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। डॉ. मनोज शर्मा के मुताबिक, बीएससी फर्स्ट ईयर में मोहित बैरवा पुत्र राम सहाय बैरवा, सामंत पुत्र राम कुमार, मनीषा पुत्री राधेश्याम, रमणदीप कौर पुत्री सुखचरण सिंह व प्रियंका तोमर पुत्री सुरेश कुमार तोमर, बीएससी सेकेंड ईयर में पंकज पारीक पुत्र सुरेश पारीक, जगमीत सिंह पुत्र नायब सिंह, सौरभ बजाज पुत्र आनंद बजाज, दुर्लभ जोशी पुत्र महेंद्रप्रताप जोशी व स्नेहा पुत्री प्रद्युम्न शर्मा, बीएससी फाइनल ईयर में शिक्षा शर्मा पुत्री सुभाष शर्मा, गुरविंद्र कौर पुत्री गुरपाल सिंह, साहिल पुत्र लीलाधर, शाइना बेगम पुत्री लियाकत अली व श्वेता पुत्री बलवान ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। इसी तरह बीसीए फर्स्ट ईयर में हर्षप्रीत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह, सूरज पुत्र सतीश कुमार, अंबिका लाहोटी पुत्री कृष्णगोपाल लाहोटी, राहुल सोनी पुत्र मनोज कुमार सोनी, प्रद्युम्न पुत्र ताराचंद, बीसीए सेकेंड ईयर में पारस पुत्र रमेश कुमार, मंथन पुत्र प्रमोद कुमार, मोहम्मद तोफिक पुत्र नाजम अली, अक्श सैनी पुत्र जगदीश, विशाल पुत्र राजाराम, बीसीए थर्ड ईयर में उजाला पुत्री पवन कुमार, यशिका शर्मा पुत्री करुणेश शर्मा, हिमांशु गर्ग पुत्र सुनील गर्ग, कमल कुमार पुत्र हरीश कुमार व गुंजन वेदी पुत्र विष्णु वेदी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *