भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विधानसभा चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। कांग्रेस और भाजपा की नजर उन बागियों पर है जिनकी स्थिति मजबूत मानी जा रही है। हनुमानगढ़ जिले के दो बागियों पर दोनों पार्टियों की नजर है। हनुमानगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल और संगरिया से निर्दलीय गुलाब सींवर की मजबूत स्थिति की खबर जयपुर तक पहुंच चुकी है। परिणाम कैसा होगा, किसी को नहीं पता लेकिन दोनों बागियों की मनुहार शुरू हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और भाजपा के अलग-अलग खेमों से बंसल और सींवर के पास फोन आने लगे हैं। टच में रहने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि अंतिम फैसला परिणाम के बाद होगा। बहरहाल, दोनों प्रत्याशियों के पास वरिष्ठ नेताओं के फोन आने की खबर से हनुमानगढ़ और संगरिया क्षेत्र में सियासी चर्चाओं को बल मिला है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और भाजपा के अलग-अलग खेमों से बंसल और सींवर के पास फोन आने लगे हैं। टच में रहने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि अंतिम फैसला परिणाम के बाद होगा। बहरहाल, दोनों प्रत्याशियों के पास वरिष्ठ नेताओं के फोन आने की खबर से हनुमानगढ़ और संगरिया क्षेत्र में सियासी चर्चाओं को बल मिला है।