भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और युवा कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हनुमानगढ़ की जनता युवा चेहरे को हनुमानगढ़ का विधायक देखना चाहती है इसलिए हनुमानगढ़ से हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने अपनी दावेदारी जताई है। सर्किट हाउस के बाहर हरप्रीत सिंह के समर्थक भारी संख्या में देखे गए। इस मौके पर डॉ प्रीतपाल सिंह, उपसरपंच तरसेम जंडावाली, हितेश ज्वालासिंहवाला, हरपाल भुल्लर, कुलविंदर ढिल्लो, सुखा बनवाला, गुरप्रीत बराड़, नवदीप मान, सुखपाल रमना, मनमोहन मान, रेम्पी जाखड़, नवदीप राणा, सोनू मीना, परविंदर सिंह, दलजीत सिंह कंग, सिमरजीत सिंह मान, राजा बेदी, बग्गा गुरुनानक नगर, अर्जुन राम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।