भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले में मतदान का क्रम जारी है। लोग उत्साह के साथ टोलियों में मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। हर किसी के मन में इस बात की खुशी है कि लोकतंत्र ने उन्हें भले एक दिन के लिए सबसे ‘खास’ होने का गौरव दिया है। उनके एक वोट से सूबे की सरकार बनती है। उनके पास विधायक निर्वाचित करने की शक्ति है।
दोपहर 3 बजे तक हनुमानगढ़ जिले में 61.64 फीसद मतदान हुआ। इसके तहत हनुमानगढ में 65.5 फीसद, नोहर में 65.16 फीसद, पीलीबंगा में 62.53 फीसद, संगरिया में 58.56 फीसद और भादरा में 60.81 फीसद मतदान हुआ है।
दोपहर 3 बजे तक हनुमानगढ़ जिले में 61.64 फीसद मतदान हुआ। इसके तहत हनुमानगढ में 65.5 फीसद, नोहर में 65.16 फीसद, पीलीबंगा में 62.53 फीसद, संगरिया में 58.56 फीसद और भादरा में 60.81 फीसद मतदान हुआ है।