भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ जिले में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार व एसपी डॉ. राजीव पचार विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लेते रहे। पूरे राजस्थान में सर्वाधिक मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में नोहर दसवें नंबर पर है। शाम पांच बजे तक हनुमानगढ़ जिले में 75.75 फीसद मतदान हुआ। इसके तहत हनुमानगढ में 74.20 फीसद, नोहर में 78.47 फीसद, पीलीबंगा में 74.47 फीसद, संगरिया में 74.06 फीसद और भादरा में 75.52 फीसद मतदान हुआ है।