भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
नई दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद राजस्थान के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची का एलान कर देगी। सूत्रों का कहना है कि पहली लिस्ट में 100 से अधिक प्रत्याशियों का एलान संभव है। इसमें बीकानेर संभाग की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं। हनुमानगढ जिले से एकमात्र अमित चाचाण को नोहर से से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा संभव है। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले में विधानसभा की पांच सीटें हैं और फिलहाल दो विधायक हैं। नोहर से 2018 में कांग्रेस टिकट पर विधायक बने अमित चाचाण की पॉलिटिकल गुडविल बेहतर बताई जा रही है। यही वजह है कि उन्हें संगठन में भी तवज्जो मिली है और पार्टी उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारने पर राजी हो गई है।