हनुमानगढ़़ शहर के लोगों के लिए यहां रहेगी ठहरने की व्यवस्था

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
घग्घर में बाढ़ की आशंका को देखते हुए ऐहतियात तौर पर इंतजामात किए जा रहे हैं। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि जिला मुख्यालय पर जंक्शन बाजार क्षेत्र, बिहारी बस्ती, भट्टा कॉलोनी, एसडीएम कॉलोनी, आरसीपी कॉलोनी, शिव मंदिर सिनेमा के पीछे की बस्ती, ढिल्लो कॉलोनी, जीएस नगर, गोल्डन सिटी, रणजीत इनक्लेव, विचित्र सिंह कॉलोनी, सावन कॉलोनी, शाक्य कॉलोनी, गांधीनगर क्षेत्र, शंकर नगर, श्यामसिंह कॉलोनी व राजवी इनक्लेव क्षेत्र के लोगों के लिए क्रमशः पुलकित कॉलेज, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज, डीएवी स्कूल, राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज, लिटिल फ्लावर स्कूल, संस्कार कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की गई है। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग के मुताबिक, टाउन क्षेत्र के बरकत कॉलोनी, मिथिल कॉलोनी-बिहारी बस्ती, मुखर्जी कॉलोनी, पंजाबी मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी, भभूतासिद्ध कॉलोनी, अल्फा सिटी, झण्डू बस्ती, सेतिया कॉलोनी, सरदार राम सिंह कॉलोनी, पूर्णनगर, सरपालर जोहड़, लोहिया कॉलोनी, आदर्श इनक्लेव, ज्ञान सिंह कॉलोनी, जवाहरनगर आदि क्षेत्र के लोगों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक फोर्ट स्कूल, व्यापार मंडल गर्ल्स कॉलेज, अग्रवाल धर्मशाला, महावीर दल धर्मशाला, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, एनएमपीजी कॉलेज, एनएमलॉ कॉलेज भवन को अधिगृहित किया जा चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *