सैन फोर्ट स्कूल की फिजां में घुल गया मदभरी गुलाल

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जंक्शन स्थित सैन फोर्ट स्कूल कैंपस की फिजां में आज गुलालों की मदभरी खुशबू बिखर रही थी। मौका था लॉयंस क्लब हनुमानगढ़ और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होली महोत्सव का। भटनेर चंग पार्टी ने होली धमाल की प्रस्तुति देकर माहौल में उत्साह का रंग घोल लिया। लगभग दो घंटे तक चले कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने सपरिवार चंग की थाप पर नृत्य कर आनंद उठाया। इसके पश्चात फुलों की होली खेली गई जिसमें विशेष आकर्षण का केन्द्र राधा-कृष्ण की झांकी रही जिसके साथ फूलों की होली खेलकर होली का आनंद उठाया। लॉयंस क्लब अध्यक्ष भारतेन्दु सैनी ने बताया कि होली महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है, साथ ही आपसी भाईचारा बढ़ता है। रोटरी क्लब अध्यक्ष पुरूषोत्तम बंसल व सचिव अमित गोयल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम से आपसी समन्वयक के साथ परिवारिक माहौल भी कायम होता है।

इस मौके पर क्लब के सचिव दिनेश जुनेजा, कोषाध्यक्ष अशोक सुथार, जॉन चैयरमैन कमलजीत सैनी, फुड फॉर हंगर के चैयरमैन मोहित बलाडिया, छगन महाजनी, अनिल गगनेजा, रामनिवास मंडाण, गौरव उपाध्याय, संजय सारस्वत, रोटरी क्लब से आदित्य गुप्ता, अमित गोयल, पुरूषोत्तम बंसल, गोपीकृष्ण, कृष्ण जांगिड़, अनिल जैन, डॉ. राम सिहाग, जिला सैनी समाज समिति अध्यक्ष दुर्गादत्त सैनी किशोर गहलोत, नरेन्द्र यादव व अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *