भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आखिरकार ‘लाल डायरी’ का राजफाश कर दिया। उन्होंने पहली बार ‘लाल डायरी’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी। सीएम गहलोतत ने पीएम मोदी के सियासी भाषण और आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया। साथ ही मोदी को पीएम पद की गरिमा का ध्यान रखने की भी नसीहत दी। बीजेपी पर झूठ फैैलाने और साजिश करने का आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहाकि जिस ‘लाल डायरी’ को विपक्ष मुद्दा बना रहा वह कपोलकल्पि है, झूठ का पुलिंदा है। सीएमआर में लाभार्थी उत्सव में गहलोत बोले-‘मैंने सुना है प्रधानमंत्री ने सीकर में अभी लाल डायरी पर भाषण दिया है। अब बताइए, प्रधानमंत्री पद की बहुत बड़ी गरिमा है। उनके पास इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई है जिसका जमकर दुरुपयोग रहा है। क्या वो जानकारी नहीं ले सकते। जानबूझकर जो डायरी का हौव्वा खड़ा किया गया। हमारे मंत्रिमंडल में साथ थे उन्हें मोहरा बनाया गया और असेंबली में 50-60 डायरियां लहराई गईं। बुधवार को मैंने सुना संसद में भी डायरियां लहराई गई हैं। तो क्या मोदीजी और उनकी पार्टी इतनी घबरा गए हैं कि अब बौखला कर अंट-संट आरोप लगा रहे हैं। और, फिर प्रधानमंत्री लाल डायरी लेकर आ गए।’ मुख्यमंत्री गहलोत पीएम मोदी को आइना दिखाना न भूले। बोले-‘आज 80 दिन से ज्यादा हो गया मणिपुर में हालात बेकाबू है। मणिपुर में मारकाट मची हुई है, मोदी उसको लेकर नहीं बोल रहे हैं, जैसे ही रेप कांड हुआ। मणिपुर का वीडियो सामने आने के बाद मजबूर होकर पीएम को मीडिया में आकर बोलना पड़ा। उन्होंने मणिपुर से राजस्थान की तुलना करके राजस्थान का अपमान किया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री की तुलना राजस्थान से कर दी। उन्होंने तीन राज्यों के नाम लिया पहला नाम राजस्थान, फिर छत्तीसगढ़ का और फिर तीसरे नंबर पर मणिपुर का नाम लिया, जहां मारकाट मची है। वह हमारे स्वाभिमान पर चोट थी यह जो हालात बने हैं उसे समझने की जरूरत है।’