सीएमओ के ओएसडी लोकेश शर्मा राज्य भर में कर रहे ‘युवा संवाद’

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
साल 2013 का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने अगले साल यानी 2014 में ‘भटनेर पोस्ट’ को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस की करारी हार के कारण गिनाए थे। बड़ा कारण भाजपा के झूठ और दुष्प्रचार को बताया था। बकौल गहलोत, ‘भाजपा वाले झूठ बोलने और झूठी बात फैलाने में माहिर हैं। वे बार-बार झूठ बोलते रहे और हम इसलिए जवाब नहीं देते थे कि जनता सब जानती है। करोड़ों लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है फिर कोई बीजेपी के झूठ को कैसे मानेंगे ? लेकिन हम भूल गए कि सौ बार बोले गए झूठ को लोग सच मान लेते हैं। हमारी हार का एक बड़ा कारण यही है।’

इस वक्त अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और यह है चुनावी साल। लगता है गहलोत अपनी सरकार की पिछली गलतियों से सबक लेने के मूड में हैं। लिहाजा, मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी लोकेश शर्मा राज्य भर में टीम तैयार कर रहे हैं। ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में वे युवाओं को बताते हैं कि भाजपा के झूठ को बेनकाब कैसे करें, सोशल मीडिया पर उसका सही तथ्य कैसे रखें ताकि जनता दिग्भ्रमित न हो। सच को समझे। ओएसडी लोकेश शर्मा कहते हैं, ‘केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व उप नेता सतीश पूनिया को झूठे ट्वीट हटाने पड़ रहे हैं। यह सब हमारी टीम की मुस्तैदी से हो पा रहा है। हम राज्य में करीब 10 हजार युवाओं की टीम तैयार कर रहे हैं जिनका एकमात्र काम भाजपा के झूठ को बेपर्दा करना है। बीजेपी की बुनियाद झूठ पर है। उसके तमाम नेता दिन में हजारों झूठ बोलते हैं। हम उनको तवज्जो नहीं देते थे और जनता उनको सच मान लेती थी।’

लोकेश शर्मा कहते हैं, ‘आम जनता तक सच पहुंचता ही नहीं। अधिकांश टीवी चैनल पर दिन भर झूठ चलता है। बिना किसी तथ्य और पड़ताल के विपक्षी नेताओं पर सवाल उठाए जाते हैं। सत्तापक्ष से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं। ऐसे में लोकतंत्र को बचाना मुश्किल हो रहा है।’
गहलोत सरकार की योजनाओं को जन कल्याणकारी बताते हुए लोकेश शर्मा बोले-‘प्रदेश के मुखिया ने जिस तरह से आम जनता के लिए जिन योजनाओं को लागू किया है। योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी हम ही लोगों की है। मैंने सब को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि आप सब एकजुट हो जाएं और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने पहले भी काम करते हुए आमजन के लिए योजनाओं को लागू करने में कमी नहीं रखी। कमी हमारी यह रही कि हम उन योजनाओं को आम व्यक्ति तक पहुंचाने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए। इसलिए मैं खुद पूरे प्रदेशभर में घूम रहा हूं। मैं इससे पहले बीकानेर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर भी गया तो मेरा प्रयास यही है कि सभी युवाओं को यह संदेश दिया जाए कि अब कमर कस लें क्योंकि बिगुल बज चुका है। रणभेरी बज चुकी है, हमें चुनाव में उतरना है।’

भाजपा पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए लोकेश बोले-भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा इसका दुरुपयोग किया है हमने वह कभी नहीं किया। हमारा प्रयास यह है कि हर व्यक्ति जो संगठन का कार्य करता है चाहे वह नेता है या किसी बड़े पद पर है, उनको इस बात के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि लोग अपने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को मजबूत करें और सरकार के द्वारा प्रदेश के नेतृत्व के द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा जिन चीजों को इन प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाता है उन सभी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बने।’ उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को सोशल मीडिया टीम कमजोर है। वे झूठ फैलाने में माहिर हैं और हम सच्चाई नहीं रख पाते। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *