भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर क्षेत्र के लिए पानी का मुद्दा गरमा चुका है। श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद और चूरू सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा से जुड़े किसान प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ खास मीटिंग की। नई दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सिंचाई पानी को लेकर गहन चर्चा की गई। सांसद निहालचंद के मुताबिक, इसमें राजस्थान को पंजाब से पूरे पानी उपलब्ध करवाने, पानी की चोरी रोकने, पौंग बाँध के विस्थापितों को धारा 6ए में भूमि का आवंटन करने व फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण और पानी में होने वाली कमी का अनुपातिक रूप से वितरण संबंधी विषयों को लेकर चर्चा हुई। सांसद ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय जल आयोग, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड, पंजाब व राजस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र समाधान का आग्रह किया। बैठक में अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा, पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी., पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड, विनोद धारणिया, मनोहर लाल समेत जल शक्ति मंत्रालय के अधीन विभिन्न विभागों और पंजाब व राजस्थान सरकारों के अधिकारी मौजूद थे।