भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जंक्शन में डीटीओ ऑफिस के पीछे 33.29 करोड़ की लागत से टाउन हॉल का निर्माण करवाया जाएगा। सोमवार को शिलान्यास होगा। नगरपरिषद के सभापति गणेशराज बंसल के मुताबिक, इसके निर्माण के लिए साढ़े बारह करोड़ की राशि का आवंटन राज्य सरकार करेगी और 21.4 करोड़ रुपए नगर परिषद अपने मद से लगाएगी। डिस्ट्रिक्ट पार्क के पीछे मल्टीपर्पज भूमि पर 1.86 हेक्टर जमीन टाउन हॉल के लिए आवंटित की गई है। इस टाउन हॉल में करीब 900 से एक हजार लोगों के गेदरिंग हो सकेगी। इसके लिए विशेष प्रकार का हॉल का निर्माण किया जाएगा।
नगरपरिषद के एक्सईएन सुभाष बंसल बताते हैं, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान हनुमानगढ़ शहर में टाउन हॉल निर्माण कराने की घोषणा की थी। इसके बाद नगर परिषद ने मंडल की बैठक में सीकर व प्रतापगढ़ की तर्ज पर 25 करोड़ की लागत से टाउन हॉल निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया था। वहीं इस प्रोजेक्ट की कार्यकारी एजेंसी रिडस्को थी। गत 24 मई को स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव ह्देश कुमार शर्मा ने कार्यकारी एजेंसी रूडिस्को के स्थान पर नगर परिषद हनुमानगढ़ को बनाया गया है। अब नगर परिषद की ओर से टाउन हॉल का निर्माण करवाया जाएगा।’
निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा के मुताबिक, इसमें 800 से एक हजार लोगों के एकत्रित होने के लिए हॉल के अलावा बाहर से आए लोगों के ठहरने के लिए कमरों का निर्माण भी करवाया जाएगा। भविष्य में इस हॉल में सेमिनार, राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाली प्रदर्शनी, सरकारी कार्यक्रम आदि हो सकेंगे। इसके अलावा आमजन भी कार्यक्रम के लिए निधार्रित शुल्क जमा करवा कर टाउन हॉल बुक करवा सकेगा।