भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सांसद निहालचंद मेघवाल व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा झील के 629 आरडी का दौरा किया। उन्होंने संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सांसद निहालचंद ने बताया कि हरियाणा से करीब 22 हजार क्यूसेक पानी घग्घर नदी में आने की संभावना है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के द्वारा घग्घर का अतिरिक्त पानी राजस्थान कैनाल में छोड़ने के लिए घग्घर के गेटों की सफाई की जा रही है ताकि हनुमानगढ़, पीलीबंगा, टिब्बी आदि इलाकों में बनी बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और प्रशासन सहित आम जन को भी अलर्ट रहने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष जगदीश कस्वां व वरिष्ठ नेता दलीप सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।