भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा खेल करने वाली है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि करीब दर्जन भर सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी चल रही है। सांसदों की दो कैटेगिरी निर्धारित की गई है। एक तो वे जो जीतने की स्थिति में हैं, जिनका जनाधार और लोकप्रियता है। दूसरी कैटेगिरी में वे सांसद हैं जिनका लोकसभा चुनाव में टिकट काटने का मन बनाया जा रहा है। पार्टी का मानना है कि चार से ज्यादा बार सांसद रहे नेताओं का टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में उतारा जाए ताकि पार्टी संबंधित क्षेत्रों में सेकेंड लाइन तैयार कर सके। इस तरह करीब दर्जन भर सांसदों की लिस्ट तैयार की जा रही है। काबिलेगौर है, बीजेपी ने मध्यप्रदेश में यह प्रयोग कर दिया है। तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को पहली लिस्ट में टिकट दिया है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर के किसी भी क्षेत्र से टिकट दिया जा सकता है। संभव है, उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ उतार दिया जाए। इसी तरह केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद दीया कुमारी, योगी बालकनाथ, राहुल कस्वां, निहालचंद मेघवाल, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, भागीरथ चौधरी, रामचरण बोहरा व सुखवीर सिंह जौनपुरिया, राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आदि को टिकट देने पर विचार चल रहा है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद को रायसिंहनगर, अनूपगढ़ अथवा पीलीबंगा सीट के लिए टिकट दिया जा सकता है। वहीं सांसद योगी बालकनाथ अलवर के किसी विधानसभा क्षेत्र अथवा हनुमानगढ से उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि अभी इस मसले पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। लेकिन पार्टी भविष्य को देखते हुए हर क्षेत्र के हिसाब से दूरदर्शी फैसला करने के मूड में है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद को रायसिंहनगर, अनूपगढ़ अथवा पीलीबंगा सीट के लिए टिकट दिया जा सकता है। वहीं सांसद योगी बालकनाथ अलवर के किसी विधानसभा क्षेत्र अथवा हनुमानगढ से उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि अभी इस मसले पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। लेकिन पार्टी भविष्य को देखते हुए हर क्षेत्र के हिसाब से दूरदर्शी फैसला करने के मूड में है।