भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
ज्येष्ठ का महीना बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि इसी महीने में भगवान श्रीराम से हनुमान की मुलाकात हुई थी, जिसके चलते ये इस माह के मंगलवार पर हनुमान पूजा का खासा महत्व रहता है। लिहाजा, टाउन स्थित सर्वोदय भवन में भजन संध्या का आयोजन हुआ। रामचरितमानस समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह, केवल कृष्ण, मुरली हरवानी, देव कृष्ण, अश्वनी बठला, ओमप्रकाश जुनेजा, नृसिंह बंसल व भूपेंद्र कौशिक ने भजन गायन किए तथा भगवानदास बजाज, विनोद सिहाग, सुखचैन सिंह, जगदीश चंद्र यादव, धर्मेंद्र बजाज व निक्कू राम ने सहयोग दिया।
गायक विजय प्रताप सिंह ने ‘सुबह शाम आठो याम नाम लिए जा खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा’ गाकर सबको झूमने के लिए मजबूर किया। केवलकृष्ण ने ‘मेरा राम दुलारा हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा अंजनी का लाला बड़ा मतवाला हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा’, मुरली हरवानी ने ‘दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना, इनकी शक्ति का क्या कहना उनकी भक्ति का क्या कहना’,
देवकृष्ण खत्री ने ‘बजरंगबली मेरी नाव चली जरा बलि कृपा की लगा देना मुझे रोग शोक ने घेर लिया मेरे ताप को नाथ मिटा देना’ गाकर कार्यक्रम को भक्तिमय कर दिया। अश्वनी बठला ने ‘बजरंगबली मुझ पर थोड़ी सी दया कर दो खाली है झोली मेरी उसको कृपया भर दो’, ओमप्रकाश जुनेजा ने ‘मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है मुझे तूने हनुमत बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है…’, नृसिंह दास बंसल ने वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे प्रभु मन बसियो रे’ तथा भूपेंद्र कुमार कौशिक ने ‘छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कहते लोग इसे राम का दीवाना…., छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना’ गाकर सभी भक्तों को नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। कुल मिलाकर, मंगलवार की शाम वीर हनुमान के नाम रही।