भटनेर पोस्ट ब्यूरो. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय पर टाउन क्षेत्र में नेहरू चिल्ड्रन स्कूल के पीछे स्थित है सांसी बस्ती। मैले-कुचैले कपड़े पहने बच्चे सड़कों पर इधर-उधर घूमते दिख जाते हैं। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने इन बच्चों को संस्कारित करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए सांसदी बस्ती में बाल संस्कार शाला खोला गया है। इन बच्चों को अच्छे-बुरे का ज्ञान दिया जाएगा। इन्हें साफ सुथरा रहने और पढ़ाई के फायदे बताकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रतिनिधियों की बकायदा ड्यूटी लगाई गई है कि वे इन बच्चों के साथ समय व्यतीत करें और इन्हें साक्षर, शिक्षित और संस्कारित करने में अपना योगदान दें।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक ‘भटनेर पोस्ट’ से कहते हैं, ‘परिवर्तन अचानक नहीं आता है। इसके पीछे योजना, क्रियान्विति और टीम की जरूरत पड़ती है। हमारे पास सब कुछ मौजूद है। बाल संस्कार शाला एक प्रयास है। धीरे-धीरे इस तरह की शालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी।’
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. पारस जैन के मुताबिक, शिक्षा से ही क्रांति आती है। अगर हम समाज को बदलना चाहते हैं तो उसे शिक्षित करना होगा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का संयुक्त प्रयास प्रेरणादायी है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र स्वामी इस योजना से आशान्वित हैं। कहते हैं, ‘ये बच्चे गलियों में घूमकर सुबह-शाम कचरा बीनने का काम करते हैं। इन्हें देखकर दुःख होता है। जब इसके बारे में बात हुई तो हमने फौरन इस प्रोजेक्ट को हाथ में लेने का निर्णय किया। जात-पात के भेद से हटकर हमें समाज के नवनिर्माण में एकजुट होने की जरूरत है।’ अभियान में आरएसएस के रवि, प्र्रचार प्रमुख चेतन जिदंल, अमित सोनी, कुलदीप नरुका, मधुसूदन शर्मा, सुभाष खीचड़, रजत राव, भगवान सिंह खुड़ी आदि भी सहयोग कर रहे हैं।