विप्र सेना में क्या है जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.

 विप्र सेना द्वारा सभी जिलों में गठित कार्यकारिणी का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।  जिसमें प्रत्येक जिले में मुख्य कार्यकारिणी के साथ-साथ युवा व महिला कार्यकारिणी का नवीनीकरण किया जाएगा। विप्र सेना जिला प्रभारी नीपेन शर्मा ने बताया कि इसके लिए दिनांक 16 मई 2023 प्रातः 10:00 से 18 मई 2023 और सांय 6:00 बजे तक प्रार्थना पत्र बायोडाटा,अनुभव व सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी सहित कई बिंदुओं पर स्वीकार किया जाएगा। जिलाध्यक्ष पद हेतु आवेदन प्राप्त होने पर इसे राज्य स्तर पर अनुमोदन हेतु भिजवा दिया जाएगा। संपूर्ण विधि सम्मत प्रक्रिया के बाद विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख पंडित सुनील तिवाड़ी जी के द्वारा जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा की जाएगी। आवेदन पत्र जिला सह प्रभारी पंडित दीपक शर्मा भादरा के व्हाट्सएप नंबर पर निर्धारित समय अवधि में भिजवाएं जा सकते हैं। पंडित दीपक शर्मा भादरा ने बताया कि समाज में शोषित, वंचित, पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने के लिए संगठन कार्य कर रहा है तथा समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। जो व्यक्ति समाज सेवा के साथ-साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक अपनी पहुंच रखता हो, वह अपना आवेदन वाटस अप नं.  9784922658 पर प्रस्तुत करें। एक अच्छे व सुझवान नेतृत्व का चयन कर समाज को नई दिशा मिलेगी। आवेदन पत्र का प्रारूप समाज के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप एवं ब्राह्मण समाज हनुमानगढ़ पेज से प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में पार्षद हिमांशु महर्षि, नरेश पुरोहित, विकास शर्मा, राहुल शर्मा, सागर शर्मा, एडवोकेट रविंद्र शर्मा, त्रिलोकेश्वर शर्मा, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, राकेश पारीक गोलूवाला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *