विधायक गणेशराज बंसल के स्वागत में उमड़े लोग

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

 विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार हनुमानगढ़ पहुंचने पर गणेशराज बंसल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए कोहला के पास खड़े रहे। उन्हें करीब ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा लेकिन ठण्ड के बावजूद वे पूरे उत्साह के साथ खड़े रहे। जब गणेशराज बंसल का काफिला कोहला के पास पहुंचा तो ‘मेरी आवाज-गणेशराज’ व ‘गणेशराज बंसल जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारों से समूचा माहौल गंुजायमान हो गया। 
 विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, पार्षद, सरपंच, पूर्व पार्षद और पूर्व सरपंचों सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर विधायक गणेशराज बंसल और सभापति सुमित रणवा का गर्मजोशी से स्वागत किया। एक तरह से यह विजय जुलूस ही था। समर्थक गुलाल उड़ा रहे थे, एक-दूसरे को लगा रहे थे और पटाखेबाजी कर यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि यह विजय मामूली नहीं बल्कि उनके लिए होली और दीपावली जैसा है। करीब ढाई सौ से तीन सौ वाहनों के काफिलों के साथ विधायक गणेशराज बंसल और सभापति सुमित रणवा शहर के विभिन्न सड़कों से होकर सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचे जहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

 व्यापारी नेता कुलभूषण जिंदल, एडवोकेट रोहित अग्रवाल, व्यापारी नेता मोहित बलाडिया, संदीप बंसल, अभिषेक बंसल, डिंपल बलाडिया, हरशुल बंसल, संदीप जुनेजा, जग्गी, पालाराम, गुरमीत सिंह, राम गोयल व भगवानदास गर्ग आदि विधायक गणेशराज बंसल और सभापति सुमित रणवा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सबका उत्साह देखते ही बन रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *