वसुंधराराजे : कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना!

भटनेर पोस्ट न्यूज. उदयपुर.
पूर्व सीएम वसुंधराराजे उदयपुर संभाग के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्हांने डूंगरपुर के गांव म्याला में विधायक गोपीचंद मीणा के तत्वावधान में चल रहे श्रीमद भागवत कथा समारोह में शिरकत की। इस दौरान राजे धार्मिक बातों के बहाने मौजूदा राजनीतिक हालात पर खुलकर बोलीं। बकौल राजे, ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है। हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं।’ जाहिर है, राजे ने यह बात डगमग डोलती राजनीतिक नैया के परिप्रेक्ष्य में कही। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुईं। पूर्व सीएम राजे ने आगे कहा, ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।’ माना जा रहा है कि इस बहाने वसुंधराराजे ने पार्टी के भीतर और बाहर हमलावर उन तमाम नेताओं को मैसेज दिया है कि कोई उन्हें झुका नहीं सकता। राजे ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया और विपरीत समय में धैर्य धारण करने की भी सलाह दीं। राजे बोलीं, ‘भगवान ने कहा भी है कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराये हो सकते हैं। ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो,फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सब मिलकर भी तुम्हें परास्त नहीं कर सकते। ’बाल ना बांका होगा जिसका रक्षक कृपा निधान।’ कार्यक्रम में पूर्व सीएम का यह भाषण काफी पसंद किया गया। पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह बाली, श्रीचंद कृपलानी, धन सिंह रावत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद कनक मल कटारा, सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक धर्म नारायण जोशी, अमृत लाल मीणा, कैलाश मीणा, अर्जुन जीनगर, ललित ओस्तवाल, फूल चंद मीणा आदि मौजूद थे। माना जा रहा है कि राजे ने इस भाषण के बहाने आने वाले समय में अपनी भूमिका की तरफ इशारा कर दिया है कि वे आलाकमान के साथ सियासी हथियार डालने के मूड में नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *