भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय स्थित गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का खेल मैदान जिले भर के खेलप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रोजाना रात को हजारों दर्शकों के बीच क्रिकेट मैच हो रहे हैं। दूधिया रोशनी से चकाचौंध मैदान में सरदार राम सिंह जी की स्मृति में प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। इसके तहत प्री क्वाटर फाइनल टीम की लॉटरी निकली गई।
पैनल निदेशक अमन संधू ने बताया कि लॉटरी सिस्टम का लाइव प्रसारण राजस्थान स्पोर्ट्स लाइव पेज पर किया गया जिसमें एक बच्चे के हाथों से लॉटरी निकाली गई। ग्रुप ए में केजीएन किकरावाली बनाम धोलीपाल, जुगनू क्रिकेट क्लब बनाम फेफना ओर गोलूवाला मैच की विजेता टीम के मध्य मैच होगा। ग्रुप बी में हनुमानगढ़ रॉयल बनाम लोगवाला, छोटू क्रिकेट क्लब बनाम गोगमेडी क्रिकेट हनुमानगढ़ जंक्शन के मध्य होगा। ग्रुप सी में अब्बास 11 फतेहपुर बनाम स्पीड क्रिकेट क्लब हनुमानगढ़ टाउन ओर चिंगारी क्रिकेट क्लब बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब पीलीबंगा के मध्य मैच होगा। ग्रुप डी में चमकीला क्रिकेट क्लब बनाम पक्का भादवा ओर राइजिंग स्टार बनाम नोहर क्रिकेट क्लब के मध्य मैच होगा। इसी तरह लाटरी के माध्यम से सीधा तीसरे राउंड में पहुंचने का सुनहरा अवसर पाने वाली हनुमानगढ़ हैमर्स हैड, पीलीबंगा ओर मल्लड़खेड़ा की विजेता टीम, गुरुसर बी, बार संघ हनुमानगढ़, ढाबा क्रिकेट क्लब, मानकसर क्रिकेट क्लब, हिरणावाली क्रिकेट क्लब ओर अजगर 11 बनाम करणीसर की विजेता टीम सीधे तीसरे राउंड में प्रवेश करेगी। आगामी प्रत्येक राउंड का निर्णय निष्पक्ष रुप से लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।
पैनल निदेशक अमन संधू ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता को लेकर जिले भर के खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। खालसा कॉलेज गंगानगर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षदीप सिंह व युवराज सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए, चौथा पुरस्कार 11 हजार, मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा।