लाल डायरी’ पर बेनीवाल ने कह दी ये बात!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कभी सचिन पायलट को सीएम बनाने का न्यौता देने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल का मूड बदल गया, लगता है। उन्होंने सचिन पायलट, बीजेपी और बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को आड़े हाथों लिया। पत्रकारों से बातचीत में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहाकि राजेंद्र गुढ़ा जैसे नेता को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वे बयान बदलने में माहिर माने जाते हैं। उन्हें दल बदलने में महारत हासिल है। पहले बसपा में थे, उसी के टिकट पर विधायक बने। बसपा को ही धोखा दिया। कांग्रेस में चले गए। जब पायलट को उनकी जरूरत थी तो वे गहलोत के साथ हो गए। अब गहलोत से नहीं बनी तो पायलट और बीजेपी के कहने पर लाल डायरी का मुद्दा बनाकर टूल बन रहे हैं। बेनीवाल ने कहाकि जिस लाल डायरी का कोई पता नहीं उसे प्रधानमंत्री तक मुद्दा बना रहे, यह राजस्थान के असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने वाला नहीं है क्या ? कल को इसी तरह की कोई नीली या फिर पीली डायरी भी सामने आ जाएगी। आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहाकि अगर इन डायरियों में कुछ है तो यकीन मानिए इसमें बीजेपी नेताओं का नाम भी होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *