लाला बनारसी दास चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल, ठिठकने के लिए मजबूर हुए लोग, क्यों ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय स्थित किसान पार्क के पास स्थित है लाला बनारसी दास चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित स्थाई प्याऊ। राहगीरों के लिए यहां पर बारह महीने स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रहती है। बुधवार को तरबूज की छबील लगाई गई। हजारों लोग ठिठके। टेंट के करीब आए। प्लेट उठाई और रुचि के साथ तरबूज आ आनंद लिया। आलम यह था कि लोगों की रुचि को देखते हुए तरबूज का स्टॉक किया गया और इस तरह दोपहर बाद ढाई बजे तक तरबूज वितरण कार्य चला।

लाला बनारसी दास चौरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट रोहित अग्रवाल कहते हैं, ‘सनातन धर्म में मान्यता है कि निर्जला एकादशी पर आमजन की प्यासे बुझाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। लालाजी इंसानियत की सेवा को सर्वोपरि मानते थे। हम सब उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।’
एडवोकेट रोहित अग्रवाल के मुताबिक, पानी हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। जल सेवा को श्रेष्ठ बताया गया है। लालाजी भी प्याऊ, स्कूल और अस्पताल आदि खुलवाने के पक्षधर रहे। इसी उद्देश्य से लाला बनारसी दास चेरिटेबल ट्रस्ट ने किसान पार्क के पास प्याऊ भी स्थापित किया है जिसकी नियमित रूप से रखरखाव ट्रस्ट द्वारा संभाला जाता है। आज एकादशी पर मीठे तरबूज की छबील लगाकर आमजन की प्यास बुझाई गई है। इस मौके पर सुनील अग्रवाल, धीरेन्द्र, महेश, चाचान, जिनेन्द्र कोचर, दीपक कुक्कड़, लक्की, सतीश जैन, नीरज छाबड़ा, मनीष कौशिक व अन्य सदस्यों ने सेवाएं दीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *