भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
मुख्य अतिथि मधुसूदन शर्मा ने प्रधानाचार्य निर्मला कुमारी को आश्वस्त किया कि ‘सेवा परमो धर्मः’ के तहत 2 नवंबर को भी स्कूल की बेटियों को शूज बैंक मुहिम के अंतर्गत शूज वितरित किए जाएंगे।
राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम के अंतर्गत मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी के सहयोग से 1498 वां राष्ट्र ध्वजारोहण भी किया गया। स्कूल प्रांगण ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष से गूंज उठा।
प्रधानाचार्य निर्मला कुमारी ने लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी का कैम्प के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्कूल स्टाफ व बच्चों को बताया कि समाजसेवी राजेश दादरी व उनकी पूरी टीम पिछले कुछ वर्षों से बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम हनुमानगढ़ शहर के सहयोग से समर्पित भाव से चला रहे हैं। ध्वजारोहण मुहिम के अंतर्गत देशवासियों व बच्चों में भी देशभक्त की भावना भी लगातार जागने का कार्य पिछले कुछ वर्षों से लगातार रोजाना कर रहे हैं। इसी प्रकार समर्पित भाव से भामाशाहों के सहयोग से शूज बैंक मुहिम के तहत स्कूल की बेटियों को भी 2 नवंबर को शूज पहनाए जाएंगे। मंच संचालन शिवचंद शर्मा ने किया।