लामबंद हुए व्यापारी, जानिए…क्यों ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय पर पुलिस थाना से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित है अनाज मंडी। चोरों का हौसला देखिए, एक ही रात में छह दुकानों के ताले तोड़ दिए और नकदी लेकर फरार हो गए। बीती रात की इन वारदातों से व्यापारी हैरान रह गए। आनन-फानन मंडी स्थित नव दुर्गा मंदिर धर्मशाला में व्यापारियों की मीटिंग हुई। व्यापारियों ने वारदाताओं पर रोष जताया और पुलिस पर नाकामी के आरोप लगाए। व्यापारियों में इस कदर आक्रोश था कि उन्होंने विरोधस्वरूप दुकानें बंद कर दीं। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस थाना तक रोष मार्च निकाला।

व्यापारी नेता प्यारेलाल बंसल, कमलेश लखोटिया, मोहित बलाडिया, अमित लखोटिया, रमेश मोहता, अमरजीत सेठी, सुरेंद्र बलाडिया, राजेंद्र कुमार नीटा, राजेंद्र सेठी, सुरेंद्र बलाडिया, मनोज गर्ग, इंद्राज गोदारा, तरुण कौशल ,बृजमोहन भुट्टो खेमचंद गर्ग, सुमंत गर्ग, नरेश मित्तल, संदीप मित्तल, गोपाल जिंदल, जगदीश अग्रवाल, ,प्रदीप गर्ग, कुलवीर सिंह, पुरुषोत्तम बंसल, धर्मपाल जिंदल, अमन सहु, राजाराम आदि ने कहाकि दिन भर इधर-उधर संदिग्ध युवक ताश खेलते रहते हैं। वे दिन भर रेकी करते हैं और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

उन्होंने पुलिस को 19 जून तक का अल्टीमेटम देते हुए कहाकि अगर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया तो मंडी में व्यापारिक कारोबार बंद कर दिया जाएगा तथा वे अनिश्तिकालीन धरना शुरू कर देंगे। उन्होंने जंक्शन धान मण्डी में ट्रकों की अवैध पार्किंग पर सवाल उठाया और इस पर रोक लगाने की मांग की।

जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि व्यापारियों की पीड़ा उचित है। हमने अलग-अलग टीमें गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उम्मीद है, जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मंडी में नियमित गश्त बढ़ा दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *