रिपोर्ट से कांग्रेस को धक्का, बन रही रणनीति, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.

 हनुमानगढ़ जिले की पांचों सीटों की वास्तविक स्थिति जानने के बाद कांग्रेस ‘डैमेज कंट्रोल’ को लेकर रणनीति बना रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हनुमानगढ़ सीट से पार्टी को उम्मीद थी लेकिन मौजूदा रिपोर्ट से पार्टी नेताओं को धक्का लगा है। अलबत्ता, वे अपने स्तर पर प्रयासों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के काफी कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के साथ नजर नहीं आ रहे। शहर की सरकार यानी नगरपरिषद में कांग्रेस का बोर्ड है। चेयरमैन भी कांग्रेस के हैं लेकिन वे बागी होकर चुनाव मैदान में हैं। यही वजह है कि 60 सदस्यीय बोर्ड के अधिकांश पार्षद खुले तौर पर अथवा अंदरखाने निर्दलीय गणेशराज बंसल के साथ है। बंसल सिर्फ कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा पार्षदों का भी समर्थन हासिल करने में सफल हो रहे हैं। भाजपा की टीम उन पर व्यक्तिगत हमले कर आक्रामकता दिखा रही है लेकिन कांग्रेस की टीम रक्षात्मक अंदाज में है। कांग्रेस नेतृत्व तक यह बात पहुंचाई गई है। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने अपने स्तर पर गोपनीय रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें हैरानी हो रही है कि जिस सीट को वे ‘कन्फर्म’ मान रहे थे, वह बुरी तरह फंसी हुई है। ऐसे में वे ‘डैमेज कंट्रोल’ के प्रयास में हैं।
 16 नवंबर को नोहर में राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा सरीखे नेताओं की प्रस्तावित सभा है। सूत्र बताते हैं कि अगर पहले पता होता तो हनुमानगढ़ में भी कार्यक्रम तय किए जाते लेकिन अब वरिष्ठ नेताओं के प्रोग्राम में फेरबदल संभव नहीं है। फिर भी पार्टी की टीम गोपनीय तरीके से वस्तुस्थिति का जायजा ले रही है।
 इस बीच कांग्रेस के राज्य प्रभारी ने प्रदेश भर में बागियों को साफ संदेश दिया है कि अगर वे निर्धारित समय में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में नहीं जुटे तो संगठन को मजबूरन निष्कासन का निर्णय करना पड़ सकता है। रंधावा को उम्मीद है कि इस सख्ती से उन नेताओं को काम पर लगाया जा सकता है जिनकी पहचान पार्टी से है।

 उधर, हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ऐसी खबरों को भ्रामक बताते हैं।
डीसीसी चीफ सुरेंद्र दादरी ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस के पक्ष में हवा है। विपक्ष और मीडिया आपसी कलह, भीतरघात व प्रत्याशी के पिछड़ने की अफवाह फैला रहा है। जनता ने मानस बना लिया है। जनता कांग्रेस की सरकार रिपीट करने का फैसला कर चुकी है। इस दौरान भले कोई ऐसा झूठा माहौल तैयार करे लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। जनता को पता है कि कांग्रेस सरकार से बेहतरीन योजनाएं कोई नहीं लागू करने वाला। भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आती है और जनता को हिंदू-मुसलमान में बांटकर राज करती रहती है। कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है और हर वर्ग का कल्याण करती है। इसलिए वर्ग कांग्रेस के साथ है।’ दादरी ने कहाकि जिले में चंद लोग ऐसे हैं जो किसी कारण से नाराज हैं, उनसे संपर्क किया जा रहा है, गिले-शिकवे दूर किए जा रहे हैं। पार्टी पूरी तरह एकजुट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *