भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने नगराना (हनुमानगढ़) निवासी राज तिवाड़ी को हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी है। ब्राह्मण कल्याण एवं उत्थान के साथ-साथ सर्व समाज कल्याण का उद्देश्य रखने वाली इस राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने तिवाड़ी द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों को देखने हुए उन्हें यह पद सौंपा है। बता दें कि राज तिवाड़ी द्वारा कोरोना काल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क कक्षाओं से लेकर अध्ययन सामग्री वितरित की गई थी। वे युवाओं का भविष्य बेहतर बनाने के साथ साथ उनको खेल क्षेत्र में भी निपुण बनाने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वे भटनेर किंग्स क्लब के उपाध्यक्ष भी हैं। जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने से ब्राह्मण समाज में ख़ुशी की लहर है। नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी ने बताया कि वे जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।