भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राष्ट्रीय परशुराम सेना हनुमानगढ़ ने श्रीहरि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम प्रातः 07 बजे भगवान परशुराम चौक पर पूजा अर्चना की गई। जिसके पश्चात दोपहर को जंक्शन चाणक्य क्लासेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर अधिकारी रवि दाधीच थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी, पूर्व उपसभापति कालूराम शर्मा, पूर्व पार्षद देवेन्द्र पारीक, शिक्षाविद् डॉ. संतोष राजपुरोहित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी ने की। अतिथियों ने राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा आयोजित उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना समाज के संगठनों का कर्तव्य है जिसे राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी के नेतृत्व में बखूबी निभा रहे है। उन्होने कहा कि ब्राह्मण समाज में अनेकों प्रतिभाएं है जिसे तराशकर सही मागदर्शन देने की आवश्यकता है जिसे चाणक्य क्लासेज जैसी संस्थान इस कार्य को आगे बढ़ा रहे है। राष्ट्रीय परशुराम सेना के महामंत्री अनुज शर्मा ने बताया कि आज के प्रतिभा सम्मान समारोह में हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षाविद् रघुवीर शर्मा (गुरूजी), विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक, राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए प्रयासरत डॉ. हरिमोहन सारस्वत ‘रुंख’ सहित अध्यापक भर्ती में चयनित मनीषा व शुभम तिवाड़ी को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश मंत्री संजीव शर्मा, पूर्व पार्षद महेश शर्मा, मनोज सारस्वत, शिव पारीक, विशाल मुदगिल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर निपेन शर्मा, मनोज सारस्वत, विकास शर्मा, दीपक शर्मा मौजूद थे।