भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले की रावतसर नगरपालिका में चेयरमैन के साथ मतभेदों के कारण चर्चा में रहे ईओ पवन चौधरी को एपीओ कर दिया गया है। उनके स्थान पर लालगढ़ जाटान पालिका के ईओ हेमंत तंवर को लगाया गया है। गौरतलब है कि चौधरी पर एक निलंबित महिला कर्मचारी ने संगीन आरोप लगाया और बाद में वह अपने आरोपों से मुकर गई। चौधरी ने दबंगता के साथ उसके लगाए आरोपों को खारिज कर दिया था और स्पष्ट कहा था कि चेयरमैन उन्हें हटाना चाहते हैं, इसलिए इस तरह के हालात पैदा कर रहे हैं।