भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार दिलचस्प नजारे दिखाई देंगे। हनुमान और रावण साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सुनने में बात अटपटी लगे लेकिन यह सच्चाई है। आरएलपी सुप्रीमो हैं हनुमान। पूरा नाम हनुमान बेनीवाल। दूसरी तरफ, आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो हैं चंद्रशेखर आजाद। पूरा नाम चंद्रशेखर आजाद रावण। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जयपुर में गठबंधन की ओर से रैली निकाली गई। हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर परिचित अंदाज में तंज कसते हुए ‘लाल डायरी’ का मुद्दा भी उठाया। बकौल हनुमान बेनीवाल, ‘बीजेपी ने लाल डायरी को इसलिए दफन कर दिया क्योंकि अगले पन्नों पर बीजेपी नेताओं की करतूतों का जिक्र था।’ हनुमान ने वसुंधराराजे और गहलोत के बीच सियासी गठजोड़ का भी आरोप लगाया। वहीं, रावण ने कहाकि हनुमान के साथ गठबंधन होते ही कई नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। वे सीट बदलने के लिए भागे-भागे फिर रहे हैं। हम दोनों मिलकर बीजेपी-कांग्रेस का खेल खत्म करेंगे। कुछ भी हो, राजस्थान की राजनीति में हनुमान-रावण का गठजोड़ चर्चा का विषय बना हुआ है।