भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। इसलिए क्योंकि रायसिंहनगर सांसद निहालचंद मेघवाल का गृहक्षेत्र है। पार्टी ने पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी को विधानसभा प्रभारी लगाया है। वहीं, धरोंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरविंद्र सिंह कल्याण को आब्जर्वर लगाया गया है। विधायक हरविंद्र सिंह कल्याण व प्रभारी जसप्रीत सिंह जेपी रायसिंहनगर के प्रवास पर हैं। उन्होंने बूथ अध्यक्षों की मीटिंग ली और मतदाता सूची में पात्र लोगों का नाम जुड़वाने, फर्जी नाम कटवाने, बूथ संगठन को मजबूत करने और जनसंपर्क अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया। प्रभारी जसप्रीत सिंह जेपी के मुताबिक, रायसिंहनगर सीट जीतना हमारा लक्ष्य है और उम्मीद है हम रिकार्ड मतों से जीतेंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जबरदस्त उत्साह है। सांसद निहालचंद ने कहाकि राज्य सरकार की विफलता और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के भरोसे हम चुनाव मैदान में उतरेंगे। जनता राज्य सरकार से त्रस्त है। विधायक हरविंद्र सिंह कल्याण ने कहाकि लोग गहलोत सरकार से परेशान हैं और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए आतुर हैं। कार्यकर्ताओं को सिर्फ पब्लिक के टच में रहने की जरूरत है। पूर्व विधायक लालचंद मेघवाल आदि ने भी अपनी बात रखी।