भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान सरकार के लिए मुसीबत बनते जा रहे ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बाबत गवर्नर कलराज मिश्र को सिफारिश की थी। राज्यपाल ने उसे फौरन मंजूर कर लिया। आज विधानसभा में गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देकर सरकार की किरकरी कर दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया। हालांकि माना जा रहा है कि गुढ़ा को पता था कि कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देगी इसलिए वे सरकार में रहकर सरकार के खिलाफ लगातार बोल रहे थे। पायलट के करीबी नेताओं में शामिल गुढ़ा ने कुछ दिन पहले एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी से मिले थे और उनकी करीब डेढ़ बातचीत हुई थी। माना जा रहा है कि वे अगला चुनाव ओवैसी के साथ मिलकर लड़ेंगे। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि गुढ़ा रणनीति के तहत सरकार से इस्तीफा नहीं दे रहे थे बल्कि सरकार में रहकर कांग्रेस को कमजोर कर रहे थे। देखा जाए तो चुनाव से पहले सचिन पायलट गुट के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।