भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ एक बार फिर चर्चा में हैं। अपनी वाकपटुता के लिए विख्यात राठौड़ व पूर्व सीएम वसुंधराराजे की एक तस्वीर से सियासी हलकों में चर्चा है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्ढ़ा के बेटे की शादी समारोह में आमने-सामने हुए राजे व राठौड़। राठौड़ ने आगे बढ़कर राजे का अभिवादन किया। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर गुफ्तगू हुई। खास बात है कि पार्टी ने पोस्टर में अरसे बाद राजे को जगह दी है। वहीं, पिछले चुनाव के बाद राजे और राठौड़ के बीच काफी दूरियां बढ़ गई थीं। तो क्या, आने वाले समय में बीजेपी में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है?